शिवपुरी
हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी कुशवाह धर्मशाला में कुशवाह
समाज द्वारा माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता ज्योतिवा
फुले और शिक्षा की देवी माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिभाओं का अनावरण किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशवाहा समाज द्वारा
शिक्षा की देवी माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर कुशवाहा धर्मशाला
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज बड़ी ही धूमधाम से माता सावित्रीबाई फुले की जयंती का
आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगो और पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश
कुशवाहा द्वारा माता सावित्रीबाई फुले और राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की प्रतिभाओं
का अनावरण किया गया साथ ही समाज के वरिष्ठ और समाज से भी लोगों को स्वागत वंदन
किया गया साथ ही वरिष्ठ लोगों को माला पहनकर और श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट
कर उनका आभार प्रकट किया गया साथ ही समाज में नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी और
नवनियुक्त शिक्षको को एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनका भी स्वागत किया गया और समाज का
नाम रोशन करने वाले समस्त लोगों को शॉल श्रीपाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका
स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में पधारे पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश
कुशवाह ने समस्त नवनियुक्त कर्मचारियों को माला पहना कर ओर शॉल श्रीफल एवं स्मृति
चिन्ह भेंट कर हौसला अफजाई किया कार्यक्रम मैं पधारे पोहरी विधानसभा विधायक कैलाश
कुशवाह,कुशवाह
समाज के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह कुशवाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह,कमर लाल
कुशवाह, अखिल
भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ,विष्णु कुशवाह,मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा (पान वाले) अखिल
भारतीय कुशवाह महासभा के युवा अध्यक्ष विपिन कुशवाहा, सोनुमल
कुशवाह, विक्रम
कुशवाह पत्रकार, नीरज
कुशवाह, देवेंद्र
कुशवाह, राजेन्द्र
कुशवाह आदि समाज के लोग कार्यक्रम मैं शामिल हुए