शिवपुरी
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की
प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में प्रदेश में विभिन्न आयोजन
किये जाएंगे। इस संबंध में बैठक आयोजित की
गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव
सिंह मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जिले के
मंदिरों में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जाए। हर घर में दीपोत्सव
के लिए आमजन को जागृत करना, राममण्डलियों के स्थानीय कार्यक्रम और मुख्य मंदिरों में टीव्ही स्क्रीन लगाकर
अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
किया जाएगा। प्रमुख मंदिरों में साफ- सफाई के निर्देश नगर पालिका को दिए। रोशनी,
दीप प्रज्जवलन आदि के साथ
ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट और समिति के
माध्यम से आयोजित होंगे। सभी नगरों में सीएमओ तथा गांवों में जनपद सीईओ के माध्यम
से 14 से 21 जनवरी 2024 के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक
में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा इन आयोजनों की व्यवस्थाओं को
लेकर चर्चा की गई।