-सामूहिक सूर्य नमस्कासर के साथ चार दिन हुई विभिन्न् खेल एवं शैक्षिक गतिविधियां
शिवपुरी - शासकीय कन्या उमावि कोलारस में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें 10 जनवरी से 14 जनवरी तक कई शारीरिक, शैक्षिक एवं सांस्कृनतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इन कार्यक्रमों में विधालय की छात्राओं ने भागीदारी की। कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर केन्द्रित शैक्षिक, सांस्कृ्तिक व्यावख्या न भी दिए गए।
कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए विधालय के खेल शिक्षक संस्का्र मिश्रा ने बताया 10 जनवरी से 14 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में प्रथम दिन विवेकानंद जी के जीवन से जुडे प्रसंगों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया, 11 जनवरी को योग, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया गया, 12 जनवरी को एक साथ 400 छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्काेर किया। 13 जनवरी को खेल महोत्सव के अंतर्गत कबडडी खो-खो, मलखंब, सितोलिया, लंबी कूद, उंची कूद, रस्सा कसी आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के वैज्ञानिक महत्वो तथा आयोजन से संबंधित निबंध लेखन हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विधालय प्राचार्य केपी जैन, राजीव चौहान, पुरूषोत्तम तिवारी, श्रीमती मंजू मंगल, अवधेश धाकड, अमित चंदेल, अरविंद जाट, अविनाश जैन, अभिषेक जैन, देवेन्द्रम जैन, रामकुमार नामदेव, गोपाल मेहता, बृजेश अर्गल आदि मौजूद रहे जिन्हों ने सभी कार्यक्रमों में अपनी महत्व्पूर्ण भूमिका निभाई।