जागरण लाइव : फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को रौंदा, मौत

Jagran Live
0


 शिवपुरी -

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र पुलिस थाने से कुछ दूर आगे कोटा-झांसी हाइवें पर मंगलवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए में टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन घटना स्थल से फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर से पुलिस व वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव को जप्त कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। 




सुरवाया थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यह तेंदुआ करीब डेढ़ से दो साल का था और इसी क्षेत्र में कई बार देखा गया है। आज शाम को किसी वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। बता दें सूचना के बाद मोके से वन अमले की टीम तेंदुए के शव को अपने साथ ले गई। बता दें यह क्षेत्र माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है। इस पूरे क्षेत्र में दर्जनो की संख्या में तेंदुए है और वह हर रोज रोड क्रॉस कर इधर से उधर जंगल में विचरण करते रहते हैं। यहां बता दें कि इससे पूर्व भी सुरवाया सहित कई अन्य स्थानों पर तेंदुआ और भालू सडक़ दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)