8 जनवरी को कोलारस में होगी सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती

Jagran Live
0

 


शिवपुरी

जीडीएक्स सिक्योरिटी कंपनी नोएडा द्वारा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 8 जनवरी को विकासखण्ड कोलारस में बेरोजगार युवाओं की भर्ती सिक्योरिटी गार्ड के पद पर करने हेतु रोजगार भर्ती केम्प का आयोजन किया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त विकासखण्ड प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि सीएलएफ नोडल के सभी ग्रामों से बेरोजगार युवा इस कैंप में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। कंपनी द्वारा मापदंड पूर्ण करने वाले चयनित युवाओं को 250 रूपए का रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा, तत्पश्चात 8 हजार रूपए जमा करने पर 15 दिवसीय ट्रेनिंग नोएडा स्थित केन्द्र पर पूर्ण करने के बाद देने होंगे।

इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए युवा बेरोजगार 10वीं उत्तीर्ण, कद 162 से.मी., बजन 55 किली, आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। यह भर्ती कैम्प 8 जनवरी को विकासखण्ड कोलारस के जनपद पंचायत कार्यालय कोलारस में, 9 जनवरी को विकासखण्ड बदरवास के बीआरसी भवन आजीविका मिशन कार्यालय बदरवास, 10 जनवरी को विकासखण्ड शिवपुरी के 26 नम्बर कोठी फतेहपुर रोड शिवपुरी, 11 जनवरी को विकासखण्ड करैरा के आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 12 जनवरी को विकासखण्ड पिछोर के जनपद पंचायत कार्यालय पिछोर, 13 जनवरी को विकासखण्ड पोहरी के जनपद पंचायत कार्यालय पोहरी तथा 15 जनवरी को विकासखण्ड नरवर के पुकार सीएलएफ कार्यालय समोहा में लगाया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)