शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ठंड जबर्दस्त अंदाज में पड़ रही है आज बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। जनवरी के पहले सप्ताह में छाए रहे घने कोहरे से जरूर शहर वासियों को थोड़ी राहत मिल गई है लेकिन ठंड ने अब अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। ऐसी कड़कडाती सर्दी में नगर पालिका द्वारा जलवाए जाने वाले आलाव शहर में गिने-चुने स्थान पर ही जल रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को भी रेन बसेरा और अलाव के बारे में जानकारी लेने की फुर्सत नहीं है।
मौसम की जानकारी की माने तो 26 जनवरी तक सर्दी का सितम इसी तरह जारी रहेगा।