डिवाइडर से टकराई
कार फिर से ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौके पर
तो एक ने अस्पताल में तोडा दम
शिवपुरी : शिवपुरी के बदरवास कस्बे के बायपास पर सोमवार की रात एक कार सड़क
हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग
गंभीर घायल हुए हैं। बदरवास थाना पुलिस ने भीषण सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। सभी
कार सवार शिवपुरी में आयोजित होने वाले सगाई समारोह में शामिल होने गुना से शिवपुरी
आ रहे थे।
घायल से मिली जानकारी के अनुसार पहले कार डिवाइडर से
टकराई और बाद में ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार
में सवार सभी लोग बाहर सड़क पर मिले। वहीं एक मृतक का शव आज सुबह घटना स्थल से काफी
दूर झाड़ियों में मिला।
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर जिले के रहने वाला प्रदीप
परिहार, केशपाल परिहार और गुना जिले के रहने वाले शिवजी यादव, गोलू परिहार, जसवंत गौर, कल्याण केवट
कार (MP67C4285) में सवार होकर सोमवार की रात 1 बजे से 2 बजे के बीच
गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे थे। तभी बदरवास कस्बे के पास हादसा हुआ।
हादसे में 4 की मौत
इस घटना में शिवजी यादव, प्रदीप परिहार की मौके पर ही
दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं गोलू परिहार का शव घटना स्थल सेकुछ दूर झाड़ियों में
मिला है। बता दें कि पुलिस ने एक घायल को शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर कर दिया था
लेकिन अज्ञात युवक की भी मौत हो चुकी है। वहीं तीन घायलों को गुना के जिला अस्पताल
भेजा गया है।
अशोकनगर के कार मालिक राजेश परिहार ने उसका रिश्तेदार
प्रदीप परिहार गुना की किसी कंपनी में ड्राइवरी का काम करता है। वह उसी कंपनी के
किसी अधिकारी को छोड़ने जाने की कहकर मेरी कार को ले गया था। इस मामले की जांच में
बदरवास थाना पुलिस में जुटी हुई है।
सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे
गुना के जिला अस्पताल में उपचार करा रहे (कार सवार)
गुना जिले के रहने वाले जसवंत गौर ने बताया कि वह गुना से शिवपुरी एक सगाई कार्यक्रम
में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार बदरवास के पास डिवाइडर से टकरा गई
थी इसके बाद कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी।