आबकारी पुलिस ने पकडी 35 लीटर कंजर व्हिस्‍की

Jagran Live
0




शिवपुरी 

शिवपुरी जिले में नकली और कच्‍ची शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है, आज कोलारस में आबकारी विभाग ने छापामारी करते हुुए 35 लीटर कंजर व्हिस्‍की जब्‍त की है।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,परिवहन,धारण की रोकथाम के लिए जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जारी कार्यवाहियों में आज जकोलारस क्षेत्रांतर्गत सघन क्षेत्र गश्त कर कार्यवाहियां की गईं. जिसमें 35 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा ज़ब्त की गई व 2500 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कुल 04 प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज , आरक्षक सतीश जयंत व रितिक धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा


.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)