11 और 12 जनवरी को शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी, लेंगे बैठक

Jagran Live
0



मप्र प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी रहेंगे मौजूद

शिवपुरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पहली बार ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान से ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उनके साथ अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे । इस दौरे के दौरान उक्त जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। 

नेतागण गुरूवार 11 जनवरी को मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद, दोपहर 01 बजे सबलगढ़, अपरान्ह 3 बजे विजयपुर, सायं 5.30 बजे पोहरी और सायं 7.30 बजे शिवपुरी पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम शिवपुरी रहेगा। नेतागण अपने निर्धारित दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार 12 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जायेंगे, जहां वे सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, अपरान्ह 3.30 बजे अशोकनगर, सांय 5.30 बजे मुंगावली पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें लेंगे। श्री भंवर, श्री पटवारी, श्री सिंघार और श्री कटारे उसी दिन सायं 6.30 बजे मंगावली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)