जागरण लाइव : बस, डंपर के बाद अब शिवपुरी में हुई स्कूलों बसों की चेकिंग, ठोका जुर्माना

Jagran Live
0


शिवपुरी

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए बस हादसे के बाद शिवपुरी में पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पिछले दिनों बस और डंपरों के बाद अब आज प्रशासन द्वारा शहर के स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की औचक चेकिंग कर डाली। इस चेकिंग में सेंट चार्ज स्कूल की 10 बसों में खामियां पाई गई जिन पर दो 2000 के हिसाब से 20000 का चालान ठोका गया इसी तरह गीता पब्लिक स्कूल की 4 बसों में भी कमियां पाई गई उन पर भी 8000 का जुर्माना किया गया। यह कार्यवाही जिलाधीश रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में आज डिप्टी कलेक्टर  यूनिस कुरैशी, आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव की संयुक्त टीम ने की। इस टीम ने हैप्पी डेज स्कूल, सेंट चार्ल्स,गीता पब्लिक स्कूल एसपीएस स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल में जाकर स्कूली बसों का निरीक्षण किया। 



हैप्पीडेज  स्कूल की सभी बसें निरीक्षण में सही पाई गई। ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की एक बस में पिछले गेट पर शीट लगी थी जिससे वह गेट नहीं खुल रहा था जिस पर ₹1000 का जुर्माना किया गया। सेंट चार्ल्स स्कूल की 10 बसों पर दो- दो हजार का जुर्माना किया गया। सेंट चार्ल्स स्कूल की 10 बसों पर कुल ₹20000 का जुर्माना किया गया। गीता पब्लिक स्कूल की 04 बसों पर कुल ₹8000 का जुर्माना किया गया। एसपीएस स्कूल की 04 बसों पर 8000 का जुर्माना किया गया है। होलीबडस की 02 बसों पर 04 हजार रूपए का जुर्माना किया गया।

पढ़िए जांच की गई बसों की सूची

👇👇




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)