जागरण लाइव, शिवपुरी
मध्य प्रदेश के गुना जिले में जिले में हुए भीषण बस अग्निकांड में 13 लोगों की मौत के बाद शिवपुरी प्रशासन नींद से जाग गया है और बसों की खाना तलाशी की खानापूर्ति शुरू हो गई है।
आज शिवपुरी में कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने बस स्टेंड क्षेत्र में कई बसों के दस्तावेजों की पड़ताल की। इस कार्यवाही के दौरान कोतवाली टी आई विनय यादव और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने मय दलबल के बस स्टेंड क्षेत्र में बसों की सघन चेकिंग कर डाली। इस कार्यवाही के दौरान बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र और बीमा सहित अन्य दस्तावेजों की खाना तलाशी की
परिवहन विभाग बेफिक्र |
एक ओर आज जहां शिवपुरी पुलिस ने बसों की चेकिंग शुरू कर दी वहीं इस कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग का अमला नदारत दिखाई दिया। शिवपुरी के परिवहन विभाग ने जिले में बिना फिटनेस पास और बीमा के चल रही डग्गामार बसों को खुली छूट दे रखी है। परिवहन विभाग की इस अनदेखी का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है। गुना में हुए भीषण बस अपनी कांड के बाद शिवपुरी का परिवहन वाहन बसों पर क्या कुछ कार्यवाही करता है यह तो आने वाला कल ही बताएगा। फिलहाल शिवपुरी में आज पुलिस की इस कार्यवाही से बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी।